गोरखपुर. जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. तीन बाइक सवार लोगों के ऊपर हाईटेंशन लाइन गिर गई. जिससे बाइक में आग लग गई. घटना में 2 बच्ची और 1 युवक की जिंदा जल गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘CM हाउस में भी है शिवलिंग, होनी चाहिए खुदाई’, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का योगी सरकार पर करारा हमला

बता दें कि पूरा मामला एम्स थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार अपनी बेटी और बच्ची को लेकर कही से लौट रहा था. तभी एचटी लाइन का तार टूटकर उनकी बाइक पर जा गिरा. जिसके बाद तीनों बुरी तरह झुलस गए. इस दौरान बाइक में भी आग लग गई. घटना में तीनों जिंदा जल गए. घटना में मरने वालों में 25 साल का युवक, 9 साल और 2 साल की बच्ची शामिल है.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब मेरी पत्नी गैरमर्द के साथ…’, पति ने पत्नी को सुलाई मौत की नींद, खूनीकांड के बाद काम पर गया आरोपी, आने के बाद…

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोग हादसे का जिम्मेदार बिजली विभाग को बता रहे हैं. गुस्साए लोगों ने इलाके में जमकर बवाल भी काटा. साथ ही मृतकों की लाश को भी पुलिस को कब्जा में लेने से मना कर दिया. हालांकि, पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश में जुटी हुई है.