यूपी के गोरखपुर में एक बदमाश रात में घर में घुसकर चाकू की नोंक पर युवती की मांग में सिंदूर भर दिया. इतना ही नहीं, उसके साथ रेप करने की भी कोशिश की. युवती ने शोर मचाया तो बदमाश धमकी देकर फरार हो गया. आरोपी ने यह भी कहा कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह पूरे परिवार की हत्या कर देगा.

पूरा मामला खजनी थाना क्षेत्र का है. जहां एक मनबढ़ युवक रविवार रात को लड़की के घर में घुस गया. पहले उससे छेड़छाड़ की फिर विरोध करने पर गले पर चाकू रखकर मांग में सिंदूर भर दिया. फिर रेप की कोशिश की. बदमाश ने धमकी दी कि अगर तूने कहीं और शादी की तो मैं तेरे पूरे परिवार की हत्या कर दूंगा.

चाकू की नोंक पर मांग में भर दिया सिंदूर

बताया जा रहा है कि बदमाश ने युवती को जमीन पर गिरा दिया और शोर मचाने पर गले पर चाकू रखकर जेब से सिंदूर निकालकर उसके मांग में भर दिया. लड़की ने किसी तरह अपनी आबरू बचाई. आरोपी कहीं और शादी करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया.

युवती ने दर्ज कराई FIR

घटना के बाद युवती और उसके परिजन थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. युवती बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है.

शादी में शामिल होने गया था परिवार

युवती ने बताया कि बताया कि रविवार को पट्टीदारी में शादी थी. पूरा परिवार उसमें शामिल होने के लिए गया था. वह घर पर अकेली ही पढ़ाई कर रही थी. रात में गांव के पास का युवक उसके घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा.