गोरखपुर. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक नई नवेली दुल्हन ने थाने पहुंचकर अपने डॉक्टर पति के खिलाफ शिकायत की है. महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए नपुंसक बताया, जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा ने उत्तरप्रदेश को लूट लिया है’, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अखिलेश यादव ने बोला हमला, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा ?
बता दें कि पूरा मामल गोरखनाथ थाना इलाके के शाहपुर क्षेत्र का है. जहां रहने वाले एक डॉक्टर की 2 महीने पहले एक युवती से शादी हुई. नई नवेली दुल्हन के अरमानों पर पानी तब फिर गया, जब शादी के 20 दिनों बाद तक उसके पति ने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए. जिसके बाद दुल्हन ने अपने पति से इसके पीछे की वजह पूछी, जिसका जवाब सुनकर उसके पैरों तले जमीं खिसक गई.
इसे भी पढ़ें- इलाज नहीं मौत बंट रही! डॉक्टरों की लापरवाही महिला की बनी काल, परिजनों का हंगामा, कौन है जिम्मेदार?
दुल्हन के पति ने बताया कि वह शारीरिक संबंध बनाने में असक्षम है. जिसके बाद दुल्हन ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. उसके बाद दुल्हन के घरवाले उसे अपने साथ ले गए. बात यहीं खत्म नहीं हुई. दुल्हन का आरोप है कि पति ने उसके बाद सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाई और फिर बहनों औऱ परिवार को लेकर गंदे पोस्ट किए. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की और दूल्हे के करतूत के बारे में जानकारी दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


