गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकारों पर करारा हमला बोला है. उन्होंने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब इन्हें अवसर मिला था तो इनकी सरकारों ने लूट मचाया. योजनाओं को भ्रष्टाचार का केंद्र बनाया. अब जांच में भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है तो नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले “बबुआ” बौखला गए हैं.

इसे भी पढ़ें- बिजली चाहिए मंत्री जी, नारा नहीं : लोग समस्या बता रहे थे, इधर नारे लगाने लगे मंत्री जी, फरियाद को नजरअंदाज कर गाड़ी में जाकर बैठ गए एके शर्मा

बता दें कि सीएम योगी ने गोरखपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टेंडर, जेपीएनआईसी और भ्रष्टाचार को लेकर सपा को जमकर घेरा है. बिना नाम लिए मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, लूट और भ्रष्टाचार उजागर होने से बबुआ बौखला गए हैं. उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा, क्योंकि अब उनके मनमाफिक कुछ भी नहीं होता.

इसे भी पढ़ें- यश दयाल ने यौन शोषण मामले में तोड़ी चुप्पी: कहा- ‘उस लड़की ने मेरे…’, प्रयागराज पुलिस से लगाई मदद की गुहार

दरअसल सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर हैं. सीएम योगी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल होकर तीन स्थानों पर खुद पौधरोपण किया. 1 दिन में प्रदेश भर में 37.21 करोड़ पौधरोपण किया गया. जो शाम 6 बजे तक पूरा कर लिया गया था. इसी के साथ योगी सरकार ने एक दिन सबसे अधिक पौधरोपण करने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया.