![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
गोरखपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में शारदा पीठ के शंकराचार्य से की मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, सनातन धर्म मानवता का धर्म है. सनातन धर्म से ही भारत सुरक्षित रहेगा.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे हैं तो जरा ध्यान दीजिए… अब संगम पैदल जाने की कोई जरूरत नहीं, प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए लिया है ये खास निर्णय
आगे सीएम योगी ने कहा, दुनिया में सनातन धर्म का विशेष महत्व है, क्योंकि यही सबसे ज्यादा स्वतंत्रता देता है. आज नए काशी के दर्शन हो रहे हैं. महाकुंभ में किसी से भेदभाव नहीं. अब तक 31 दिनों में 48 करोड़ श्रद्धालु कर चुके स्नान. अभी 14 दिन का समय शेष.
इसे भी पढ़ें- जीजा, साली और कांडः युवक ने युवती की चिपकाई अश्लील फोटो, पोस्टर में नंबर और लिखी भद्दी बातें, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह…
45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान है. हर 12 साल बाद लगने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद खास संयोग बन रहा है, क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं. इसी वजह से इसे महाकुंभ कहा जा रहा है और इसमें आने वाला श्रद्धालुओं की संख्या पहले के किसी भी कुंभ से ज्यादा है. ऐसे में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए यूपी सरकार ने हाईटेक उपकरणों का सहारा लिया है और इस बार AI बेस्ड कैमरे की मदद से लोगों की गिनती की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें