गोरखपुर. सीएम योगी का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम योगी ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि 2017 के पहले समाज को जाति, मत, मजहब के नाम पर बांटने वाली ताकतों ने यूपी का विकास करने की बजाय खुद का और परिवार का विकास किया. परिवार तक सिमटी ये ताकतें समाज को बांटने के लिए दंगा कराती थीं. डबल इंजन सरकार आने के साथ यूपी 8 साल से माफियामुक्त, गुंडामुक्त और दंगामुक्त हो चुका है. यूपी की चर्चा अब सिर्फ विकास के लिए होती है. आज का यूपी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) और वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज) पर काम करता है.
इसे भी पढ़ें- कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती! मोटे मुनाफे का दिखाया सपना, फिर ठगों ने ऐसे लगाई 1.58 करोड़ की चपत
आगे सीएम योगी ने कहा, विकास का कोई विकल्प नहीं होता. जो विकास नहीं करा पाते, वे जाति, मत, भाषा, क्षेत्र, मजहब के नाम पर सामाजिक तानेबाने को छिन्न भिन्न कर समाज के सौहार्द को बिगाड़ने का काम करते हैं. मौका मिलने पर ऐसे लोग स्वयं और अपने परिवार के विकास के लिए कार्य करते हैं, जनता की भलाई के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं.
इसे भी पढ़ें- मोहब्बत का खौफनाक अंजामः रात के अंधेरे में प्रेमिका के कमरे में घुसा प्रेमी, फिर जो हुआ…
आगे सीएम योगी ने ये भी कहा कि नया भारत विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित करते हुए आगे बढ़ रहा है. आतंकवाद, नक्सलवाद समाप्त करने के संकल्प को पूरा करते हुए विरासत और विकास का समन्वय स्थापित करते हुए नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है. देश की सुरक्षा के लिए नक्सलवाद और आतंकवाद की चुनौती थी. 10 साल से आप सबने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत को भी देखा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें