गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 दिवसीय प्रवास पर सोमवार को गोरखपुर पहुंचे हैं. आज यानी 30 सितंबर को गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी मां दुर्गा की आराधना करेंगे. वहीं बुधवार 1 अक्टूबर को नवरात्र की नवमी पर कन्या पूजन कर उन्हें भोज कराएंगे. सीएम योगी ने शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी और महानवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

इसे भी पढ़ें- बड़े लोगों का छोटी गली में… अखिलेश यादव के मिलने आने को लेकर आजम खान का बड़ा बयान, जानिए सपा नेता ने ऐसा क्या कह दिया?

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जगत की समस्त व्यवस्थाओं को आदिशक्ति भगवती संचालित करती हैं, इनके अनन्त रूप हैं. आदिशक्ति प्रधान नौ रूपों में नवदुर्गा बनकर चराचर जगत पर अपनी करुणा की वर्षा करती हैं. नवरात्रि में मां के इन नौ रूपों का पूजन श्रद्धा एवं भक्तिभाव से किया जाता है.

इसे भी पढ़ें- सेवा का सफर पूराः 4 IAS, 4 IPS और 2 PCS अधिकारी आज होंगे सेवानिवृत्त, ब्यूरोक्रेट में इन महत्वपूर्ण पदों पर थे तैनात…

इसी क्रम में नवरात्रि में महाअष्टमी एवं महानवमी पर भक्तगण कन्या पूजन करते हैं. नवरात्रि का पर्व केवल व्रत और उपवास का नहीं, बल्कि नारी शक्ति और कन्याओं के सम्मान का भी पर्व है. यह पर्व मातृशक्ति के प्रति भारत की भावना का प्रभावी प्रतिनिधित्व करता है.