गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। नए साल के मौके पर सीएम जिले को करोड़ों की सौगात देंगे। साथ ही कई विकास कार्यों का लोकार्णण और भूमि पूजन करेंगे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। चारों ओर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही जिस स्थान पर सीएम जनता को संबोधित करेंगे। उस स्थान पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है।

1479 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास

गोरखपुर जिले को सीएम योगी 1533 करोड़ का तोहफा देंगे। 1479 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और 53 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। राप्ती नदी पर नए पुल, चारफाटक-असुरन मार्ग, गोरखपुर- पिपराइच फोरलेन मार्ग, लखनऊ और गोरखपुर राजमार्ग का साथ-साथ गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा चरगांवा कृषि विद्यालय का नवीन प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल, नथमलपुर में बने क्षेत्रीय प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगे।

READ MORE : सड़क दुर्घटना को लेकर CM योगी के तेवर सख्त, जागरूकता कार्यक्रम चलाने के दिए निर्देश, कहा- बात नहीं मानी तो

कृषि विद्यालय के नए भवन का करेंगे लोकार्पण

राजकीय चरगांवा कृषि विद्यालय में 9.88 करोड़ रुपये की लागत से प्रशासनिक भवन का निर्माण किया गया है। जबकि किसान छात्रवास को बनाने में 9.08 करोड़ रुपये की लागत आई है। सीएम ने इन दोनों निर्माण कार्यों का शिलान्यास मार्च 2021 में किया था। वहीं क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला को बनाने में 24.44 करोड़ रुपये खर्च हुए है। जिसका फायदा पूर्वी उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आने वाले कई जिले के लोगों को होगा। इस प्रयोगशाला में खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच की जाएगी।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : साधुओं के भेष में घुस सकते है दानव, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, DGP प्रशांत कुमार ने दिए कड़े निर्देश

योगी सरकार लगातार रोड कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में काम रही है। इसी कड़ी में आज सीएम लखनऊ-गोरखपुर मार्ग,गोरखपुर-पिपराइच मार्ग, चारफाटक-असुरन मार्ग और गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं पर कुल 1479 करोड़ रुपये खर्च होंगे।