गोरखपुर. जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 65 साल की बुजुर्ग महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है. बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढे़ं- ‘ये सरकार पढ़ने नहीं देना चाहती…’, अखिलेश ने BJP पर जमकर निशाना साधा, कहा- 27,000 प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए
बता दें कि पूरा मामला झंगहा क्षेत्र का है. जहां रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि पति के साथ कई सालों से विवाद चल रहा है. वह अपनी बेटी के साथ कई सालों से रहती है. ऐसे में कुछ महीने पहले पति बेटी के घर पहुंचा था. जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ. जिसके बाद पति ने दरवाजा बंद करके रेप किया.
इसे भी पढ़ें- सदमे में थमीं सांसेंः पहले छोटे भाई की मौत, फिर बड़े भाई ने भी त्याग दिए प्राण, दोनों की एक साथ उठी अर्थी, मामला जानकर बैठ जाएगा दिल…
इतना ही नहीं रेप करने के बाद पति ने धमकी भी दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक