गोरखपुर. जिले से बेहद अनोखा मामला सामने आया है. जहां चोर की नौकरी के लिए हायरिंग होती थी, वो भी सैलरी बेस पर. इतना ही चोर को सुविधा के रूप में ट्रैवलिंग भत्ता भी दिया जाता था. अब पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए कई चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसे जानकर लोग भी दंग रह गए.

इसे भी पढ़ें- पति नहीं ‘LOVE’ जरूरीः आशिक के साथ मिलकर लिखी पति के मौत की स्क्रिप्ट, पुलिस से बचने लगाई जुगत, फिर खाकी ने ऐसे खोला हत्या का राज…

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि जिस गैंग को पर्दाफाश किया है, वह चोरों की हायरिंग करता था और दूसरे राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए भेजा जाता था. चोरी करने के एवज में 15 हजार रुपए की सैलरी दी जाती थी. साथ ही ठहरने के लिए पूरी सविधा दी जाती थी. इतना ही नहीं चोरी के लिए अलग से गाड़ी लग रही है तो उसका भाड़ा भी दिया जाता था.

इसे भी पढ़ें- ‘अरे अंडरवर्ल्ड डॉन है तो क्या हुआ’! डर के मारे कोई नहीं खरीद रहा था दाऊद इब्राहिम की संपत्ति, फिर UP के इस शख्स ने 1 फोन से ऐसे कराया अपने नाम…

पुलिस ने बताया कि ये गैंग दूसरे राज्यों में अपने एम्प्लॉय (चोर) को दूसरे राज्यों में मोबाइल चोरी करवाता था. वारदात को अंजाम देने के बाद उनसे फोन लेकर उनको वापस उनके घर भेज दिया जाता था. पुलिस ने गैंग से जुड़े 3 लोगों को धरदबोचा है. वहीं मामले का खुलासा होते ही गैंग की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. लोग गैंग को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने तो ये तक पूछ लिया कि इस जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें?