गोरखपुर. नगर निगम के अवर अभियंता (JE) राजकुमार की विदाई पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो अवर अभियंता (JE) राजकुमार बार-बालाओं के साथ जमकर ठुमका लगाते नजर आए. इस दौरान कुछ युवक पैसे उड़ाते भी नजर आए. वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- मौत का सफरः बाइक सवार 2 दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दोनों की उखड़ी सांसें, मंजर देख सहम उठे लोग

बता दें कि अवर अभियंता (JE) राजकुमार के रिटायरमेंट के उपलक्ष्य पर विदाई पार्टी का आयोजन किया गया. जहां राजकुमार बार-बालाओं के साथ ‘चोली के पीछे क्या है’ और ‘टूट जाई राजा जी पलंग सागवान के’ गानों पर ठुमके लगाते दिखाई दिए. इस दौरान पार्टी में काफी लोग मौजूद थे. जो साइड में खड़े होकर अवर अभियंता (JE) राजकुमार का डांस देखते खड़े नजर आए.

इसे भी पढ़ें- बैग में मिली ‘ब्लैकमनी’: GRP और RPF ने 24 लाख रुपए के साथ युवक को दबोचा, जानिए UP से कहां लेकर जा रहा था इतना पैसा…

वीडियो वायरल होने के बाद लोग तीखी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लोग सरकारी अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. वहीं अवर अभियंता (JE) राजकुमार के उम्र को लेकर भी टिप्पणी की जा रही है कि वे अपनी बेटियों की उम्र की लड़कियों के साथ अश्लील गानों पर डांस कर रहे हैं, इससे समाज पर गलत असर पड़ेगा.