गोरखपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आत्महत्या के पीछे का कारण पता लगाने में जुट गई है. जांच के बाद दोनों के आत्महत्या करने की वजह पता चल सकेगी.

इसे भी पढ़ें- दोस्त नहीं दरिंदे हैं ये..! पहले 3 दोस्तों ने मिलकर की दारू पार्टी, फिर 2 ने मिलकर तीसरे का काट दिया प्राइवेट पार्ट

बता दें कि पूरा मामला पिपराइच रेलवे स्टेशन का है. प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन को आता देख उसके आगे छलांग लगा दी. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रेन के लोको पायलट ने मामले की जानकारी जीआरपी को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को युवती की लाश न्यूड अवस्था में मिली. वहीं दोनों के शरीर में गंभीर चोट के निशान थे. पुलिस ने दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- खेल-खेल में आई मौतः तेज रफ्तार डंपर ने 8 साल के बच्चे को रौंदा, उखड़ी सांसें, फिर गुस्साए ग्रामीणों ने…

वहीं पुलिस को दोनों की लाश के पास फोन मिले. जिसके बाद दोनों के परिजनों को फोन कर जानकारी दी गई. जानकारी के अनुसार, युवक की शादी तय हो गई थी. मई में उसकी शादी होनी थी. दोनों काफी साल से रिलेशनशिप में थे. प्रेमी की पहचान विश्वकर्मा कुमार (21) के रूप में हुई है. वहीं युवती की उम्र 18 साल बताई जा रही है. दोनों ने ये कदम क्यों उठाया इसके पीछे की वजह पता करने में पुलिस जुटी हुई है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.