गोरखपुर. जिले की एक 18 वर्षीय छात्रा ने बुधवार देर रात इंस्टाग्राम पर “Good Bye in My Life” लिखते हुए फांसी के फंदे की तस्वीर पोस्ट कर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, मेटा और उत्तर प्रदेश पुलिस की तत्परता से समय रहते उसकी जान बचा ली गई. हालांकि, इससे पहले भी इस तरह की कई मामले सामने आ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- कोई तो सुन लो विधायक जी की! शिकायतों का असर नहींं हुआ तो गंदे पानी में बैठे सपा MLA, जानिए मुकेश वर्मा ऐसा करने पर क्यों हुए मजबूर…

बता दें कि मेटा (इंस्टाग्राम) की ओर से रात 12:48 बजे यूपी पुलिस मुख्यालय को एक ईमेल भेजकर अलर्ट किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने तत्काल मदद के निर्देश जारी किए. यूपी पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने सक्रियता दिखाते हुए छात्रा के मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन ट्रेस की और गोरखपुर पुलिस को अलर्ट कर दिया.

इसे भी पढ़ें- UP में हैं या नहीं ब्रजेश पाठक जी..! महिला अस्पताल में गर्भवती और भ्रूण की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, मंत्री जी मौत का जिम्मेदार कौन?

वहीं गोरखपुर के थाना बेलघाट की पुलिस महज 19 मिनट में छात्रा के घर पहुंची और परिजनों की मदद से उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा. छात्रा उस वक्त जिंदा थी, हालांकि मानसिक तनाव में थी. मौके पर पुलिस द्वारा काउंसलिंग करवाई गई और छात्रा ने भविष्य में ऐसा कदम न उठाने का आश्वासन दिया. छात्रा के परिजनों ने यूपी पुलिस की त्वरित, संवेदनशील और जान बचाने वाली कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘सुशासन’ सरकार में कोई सेफ नहीं! बीच सड़क में कार रुकवाकर चांदी व्यापारियों से लूट, 90 लाख का माल ले उड़े शातिर, खाक छानने के लिए है कानून?

डिजिटल अलर्ट सिस्टम से बचीं इतनी जानें

यह घटना मेटा और यूपी पुलिस के आत्महत्या-निरोधी डिजिटल अलर्ट सिस्टम की सफलता का एक और उदाहरण है. इस प्रणाली के तहत 1 जनवरी 2023 से 25 जुलाई 2025 के बीच कुल 1181 लोगों की जान बचाई जा चुकी है.