गोरखपुर. एक लड़की ने सुसाइड नोट लिखकर हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. लड़की गोरखपुर-फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से MLC ध्रुव त्रिपाठी की भतीजी है. जिसने अपने सुसाइड नोट में मौत की वजह भी लिखी है. उसने नोट में अपने मम्मी-पापा से माफी मांगी है. साथ ही यह भी लिखा कि अब थक चुकी है और शांति चाहती हूं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मुर्दा उगलेगा मौत का राजः जान जाने के 3 दिन बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव, जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला बेतिहाता के सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल का है. जहां अदिति मिश्रा नाम की लड़की रहकर JEE की तैयारी करती थी. जहां उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी तब हुई जब उसकी रूममेट बाहर से लौटी और रूम का दरवाजा खटखटाया. जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से झांककर रूम में देखा तो वह फंदे से लटकी दिखी.

इसे भी पढ़ें- कोतवाल साहब! ये थप्पड़कांड नहीं है…जाम में फंसे MLA योगेश वर्मा का फूटा गुस्सा, खाकी की लगाई क्लास, VIDEO वायरल

उसके बाद अदिति के रूममेट ने मामले की जानकारी हॉस्टल वार्डन को दी. जिसके बाद वार्डन ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को नीचे उतारा. इस दौरान पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया. जिसमें उसने लिखा था कि मम्मी-पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. मैंने अपनी तरफ से बहुत तैयारी की. लेकिन, इन सबके बाद भी मैं आपका सपना पूरा नहीं कर पाई. हो सके तो मुझे माफ कर देना. मैंने बहुत कोशिश की, पर नहीं हो पाया. आप हमेशा खुश रहना. यह मत सोचना कि आपकी वजह से मैंने ऐसा किया. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, अब थक चुकी है और शांति चाहती हूं.

इसे भी पढ़ें- मैं CBI से बोल रहा हूं… आपके नाम पर गिरफ्तारी वारंट है, साइबर ठगों ने कर्नल की पत्नी को किया कॉल, फिर ऐसे की 28 लाख की ठगी…

छात्रा की मौत के पीछे की वजह जेईई के रिजल्ट को बताया जा रहा है. जिसमें उसके अच्छे नंबर नहीं आए थे. जिससे अदिति काफी परेशान थी. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा. साथ ही पुलिस लड़की के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है.