गोरखपुर. आत्महत्या का एक हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है. मां की डांट से नाराज होकर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है. वहीं बेटे की मौत का मां और युवक की बहन सहन नहीं कर पाए. दोनों ने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- ‘झूठी’ है योगी सरकारः UP से सभी पाकिस्तानियों को भेजने का किया जा रहा दावा, अब भी इस जगह मौजूद हैं 5 पाकिस्तानी

बता दें कि पूरा मामला हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कुचडेहरी गांव का है. जहां 18 वर्षीय मोहित हाल ही में मुंबई से अपने घर लौटा था. मोहित को उसकी मां ने दवा लाने के लिए बोला तो उसने लाने से मना कर दिया. जिस बात को लेकर उसकी मां ने डांट दिया. उसके बाद मां और मोहित की बहन दवा लेने के लिए चले गए. जिसके बाद मोहित ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी.

इसे भी पढ़ें- योगी जी ये क्या मजाक है! एक ही कमरे में चल रही 1 से 5 तक की कक्षाएं, हेडमास्टर महीनों से गायब, कागजों में दम तोड़ रहे ‘बाबा’ के दावे?

वहीं मार्केट जब मां-बेटी घर पहुंचे तो मोहित घर में मृत अवस्था में मिला. जिसे देखकर दोनों का कलेजा फट गया. बेटे और भाई को खोने के गम में मां-बेटी ने जहर खा लिया. जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस पीएम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश कर रही है.