गोरखपुर. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मामला कुछ ऐसा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान से पहले 4 मंजिला मस्जिद को गिराने में लग गए हैं. अब ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग देखकर हैरान है कि आखिर ऐसा किया क्यों जा रहा है?

इसे भी पढ़ें- ‘मैं तुम्हें देख रहा हूं’… कोई कुछ भी करता है तो देख लेता है हैकर, फिर मैसेज कर कहता है… हैरान कर देगा हैकिंग का ये मामला

दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के घोष कंपनी चौराहे का है. जहां एक 4 मंजिला मस्जिद है. जिसे गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध बताते हुए नोटिस जारी किया था. जारी नोटिस में मुस्लिम समुदाय के लोगों को अतिक्रमण हटाने का 15 दिन का समय दिया गया था. साथ ही नोटिस में ये भी कहा गया था कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया और अतिक्रमण गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने हटाया तो उसका खर्चा भी जिम्मेदार लोगों से वसूला जाएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं CM योगी का करीबी हूं, जान से मार दूंगा’, लेखपाल बना गुंडा, झांसा देकर कौड़ियों के दाम में खरीदी करोड़ों की जमीन, दे रहा धमकी, यही होगा सुशासन सरकार में ?

दरअसल, जीडीए ने मस्जिद की तीसरी और चौथी मंजिल को अवैध करार दिया है. जीडीए का कहना है कि मानचित्र के बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य कराया गया है. जिसे हटाया जाए. अब मुस्लिम समाज के जिम्मेदार खुद ही रमजान से पहले अवैध निर्माण को गिरवाने में लग गए हैं.