गोरखपुर. सौरभ हत्याकांड अब लोगों के जहन में बसा हुआ है. नीले ड्रम का खौफ मानों मर्द समाज के लिए डर का कारण बना हुआ है. इसी डर की वजह से एक और पति ने अपने पत्नी को उसके आशिक के हवाले कर दिया. जान जाने खौफ ऐसा कि खुद पति ने अपनी बीवी की शादी उसके आशिक से कराई. अब पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में ‘विकास’ की दुर्दशा: शिक्षा के नाम पर ‘मौत’ बांटने की तैयारी, जर्जर छत का मलबा गिरने से छात्र की हालत नाजुक, कब जागेगा ‘बेशर्म’ सरकार का ‘निकम्मा’ सिस्टम?

बता दें कि पूरा मामला चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रहने वाले एक युवक की 15 साल पहले कुशीनगर की रहने वाली एक महिला से हुई थी. शादी के बाद दोनों के 4 बच्चे हुए. युवक काम के सिलसिले से दूसरे राज्य में रहता था और पत्नी गांव में बच्चों के साथ रहती थी. 2 साल पहले पड़ोस के गांव में रहने वाला एक युवक उसके घर मिट्टी गिराने के लिए आय़ा और उसकी पत्नी का दिल उस पर दिल फिसल गया. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और बातचीत इश्क तक जा पहुंची. दोनों के बीच संबंध बन गए.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार के ‘सिस्टम’ पर पेशाब किया या बिल्डर पर! पहले युवक की किडनैपिंग, फिर पिटाई कर उसके ऊपर किया सुसू, शायद यही सुशासन है?

वहीं जब मामले की जानकारी पति को लगी तो उसने पत्नी का विरोध किया. इस दौरान पत्नी ने प्रेमी को कॉल किया और कांफ्रेंस में पति से बात कराई. बातचीत के दौरान पत्नी और उसके आशिक ने युवक को जान से मारने की धमकी दी. वहीं जब वह घर पहुंचा तो पत्नी अपने आशिक के साथ चली गई. जिसके बाद युवक ने अपनी पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ केस शिकायत की. पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया और युवक को उसकी पत्नी को पुलिस ने सौंप दिया. वहीं घर जाने के बाद पत्नी ने पति को धमकी दी कि वह उसे जान से मारकर ड्रम में भर देगी. जिसके बाद उसने तहसील परिसर में स्थित शिव मंदिर में डर के मारे दोनों की शादी करा दी.