गोरखपुर. भोजपुरी सुपरस्टार से गोरखपुर के सांसद बने रवि किशन ने शनिवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को अनोखे अंदाज में जागरुक किया. उन्होंने भोजपुरी में एक युवक से कहा, क्यों हेलमेट नहीं लगाते हैं, कपार ही सबसे महत्वपूर्ण है, ई फूट जाई त केहू नाही बचा पाई. टक दे लगी खट दे ऊपर चल जइबा. काहे नहीं हेलमेट लगाते हो जी? अब रवि किशन का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- दहशत का दूसरा नाम ‘आजम खान’! सपा नेता की रिहाई के बाद खौफ में 100 परिवार, घरों में कैद होने पर मजबूर, जानिए डर के पीछे की पूरी कहानी…
बता दें कि सासंद रवि किशन ट्रैफिक पुलिस द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान रवि किशन ने लोगों को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का महत्व बताया. इस दौरान एक युवक को हेलमेट पहनाकर रवि किशन ने कहा, भैया, एक सेकेंड में खोपड़ी फूटती है, आदमी निकल जाता है. कपारे से आदमी मरता है. कपार फूटा, मर गया. उनकी बात सुनकर वहां मौजूद लोग मुस्कुराने लगे. हालांकि, लोगों ने उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए हेलमेट पहनकर सफर करने की बात भी कही.
इसे भी पढ़ें- राम, राहुल गांधी और राजनीति! कांग्रेस नेता के पोस्टर पर सियासी बखेड़ा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बोला हमला, सनातन विरोधी बताते हुए कर डाली ये मांग…
रवि किशन ने ये भी कहा कि सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें सिर में चोट लगने से होती हैं. अगर लोग हेलमेट पहनें तो इन हादसों से बड़ी संख्या में जानें बच सकती हैं. कोई आपसे धन, दौलत, पैसा, जमीन, जायदाद नहीं पूछता है. सिर्फ आपका शरीर और बॉडी देखता है. जिंदगी नहीं रहेगी तो सब कुछ यहीं रह जाएगा. इसीलिए हेलमेट पहनकर ही सफर करें. इस दौरान रवि किशन ने कई लोगों को हेलमेट बांटा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें