गोरखपुर. जिले में बीती रात रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने अलाव ताप रहे लोगों को रौंद दिया. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3-4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- भाजपा जाए तो जीवन बच जाए! इंदौर के बाद गुजरात में गंदे पानी का कहर, अखिलेश यादव ने गंदे पानी को लेकर सरकार को घेरा

बता दें कि घटना एम्स थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहे की है. जहां ठंड से बचने के लिए लोग आग ताप रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने आग ताप रहे लोगों को रौंद दिया. उसके बाद वाहन एक गुमटी से जा टकराया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3-4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- UP वालों मौसम के कहर से बचकर! प्रदेश में भयंकर ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट, कई जिलों में होगा शीतलहर का एहसास

वहीं घटना के बाद लोगों ने वाहन चालक सवार लोगों की पकड़कर जमकर पिटाई की. उसक बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश को पीएम के लिए भेजा. वाहन चालक समेत 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.