विक्रम मिश्र, लखनऊ. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर प्रवास पर हैं. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की. उन्होंने बातों बातों में कहा कि योगी मेरे बारे में जितना शोध किए हैं उतना तो मेरे ससुर भी नहीं किए होंगे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘वैसे तो माननीय मुख्यमंत्री जी की दृष्टि पैनी है, पर मेरे मामले में गिद्ध जैसी रही है. इतना बड़ा होमवर्क कर लिया जितना तो मेरे ससुर ने भी नहीं किया था.’

इसे भी पढे़ं : हो गया दूध का दूध और पानी का पानी ! विनेश और बजरंग पर बृजभूषण का अटैक, कहा- आंदोलन के पीछे कांग्रेस थी ये साबित हो गया

दरअसल, उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री गोरखपुर में सैनिक स्कूल उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने योगी की दृष्टि को पैना बताते हुए उनके विजन को राष्ट्र के लिए हितकारी बताया. 176 करोड़ रुपये की लागत से बने इस सैनिक स्कूल का उद्घाटन करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ने पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्कूल में रखी मशीन गन और अन्य अत्याधुनिक हथियारों को उठाकर देखा. बता दें कि देश का पहला सैनिक स्कूल 1960 में लखनऊ में स्थापित हुआ था.