गोरखपुर. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. जहां 600 लड़कियों यानी 1200 जोड़ों की शादी कराई गई. इस दौरान सीएम योगी जोड़ों पर फूल बरसाया और आशीर्वाद दिया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, गरीब अभिभावकों को बेटी की शादी के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ें- ‘इससे शादी नहीं करूंगी, क्योंकि…’, जयमाला के बाद दुल्हन ने विवाह करने से किया इंकार, जानिए अचानक क्यों लिया ऐसा फैसला…
सीएम योगी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे कहा, ये कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के लोककल्याण के कार्यक्रम को प्रभावी ढ़ंग से आगे बढ़ाने के अभियान का ही एक हिस्सा है. ये कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के कार्यक्रम की अगली कड़ी है. साथ ही सामाजिक रूढ़ि पर भी एक प्रहार है. गरीब परिवारों को चिन्हित करके आज हम लगभग 24 लाख के अधिक बालिकाओं को जन्म से स्नातक तक लगभग 25 हज़ार रुपए का पैकेज उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- UP का ऐसा तो हाल है…मंत्री अनिल राजभर को मिली जान से मारने की धमकी, जब हाईप्रोफाइल लोग सेफ नहीं तो आम आदमी का क्या होगा?
आगे सीएम योगी ने कहा, आप सोचिए, अगर किसी के घर शादी होती तो मैं नहीं जा पाता. लेकिन, गोरखपुर में सामूहिक शादी हो रही है तो लखनऊ में सारा काम छोड़कर हम भी यहां कन्यादान में आ गए. कन्यादान में जुड़कर हम भी सौभाग्यशाली हो रहे हैं. यहां न जाति का बंधन है और न क्षेत्र का बंधन है. पहले बेटियों की शादी में मात्र 20 हजार रुपए दिए जाते थे. आज तो वर-वधु के लिए कपड़े, गृहस्थी के सामान आएंगे. कन्या के खाते में 60 हजार रुपए की धनराशि जमा होगी. जेवर भी सरकार दे रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें