Rojgar Sangam Yojana: बेसिक शिक्षा पूरी होने के बाद आपको अनुकूलता के अनुसार रोजगार नहीं मिल रहा है तो चिंता मत कीजिए, क्योंकि ऐसे बेरोजगारों को यूपी सरकार हर महीने 1500 रुपये दे रही है. जब तक रोजगार नहीं मिल जाता आप ‘रोजगार संगम योजना’ का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार सही शिक्षित युवाओं की कुछ समस्याओं को दूर किया जा सके. उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने में सहायता प्रदान की जा सके. आइए जानतें इसके लिए क्या शर्तें हैं…

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए. कक्षा दसवीं और 12वी में उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्र की बात करें तो 18 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए. आवेदक की पारिवारिक स्थिति कमजोर हो और आय का कोई पर्याप्त साधन न हो. इसके अलावा इस योजना का लाभ डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त किए हुए बेरोजगार भी आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बल्ले-बल्ले ! धामी सरकार ने दिया तोहफा, अप्रैल में मिलेगा…

आवेदक को सबसे पहले रोजगार संगम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर जॉब सीकर वाला ऑप्शन क्लिक करना होगा. अब अगले ऑनलाइन पेज में मोबाइल नंबर और आधार नंबर की मदद से साइन अप करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और पूरी जानकारी दर्ज और डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. फिर पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करते हुए सबमिट करना होगा.

इसे भी पढ़ें- ‘ये चांस गंवाया तो पछताना पड़ेगा’, UKSSSC ने अभ्यर्थियों को दिया आखिरी मौका, जल्दी करे नहीं तो…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें