लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की विस्फोटक स्थिति के बारे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को राज्य के नेताओं के साथ आपात बैठक की. यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार आंकड़ो से नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी से खेल रही है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि अमानवीयता चरम पर है. सरकार अस्पताल की क्षमता बढ़ाने की जगह श्मशान घाट की क्षमता बढ़ा रही है. सरकार आंकड़ो से नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी से खेल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से वादा करते हैं कि कांग्रेस हर सम्भव मदद के लिए तैयार है. विपक्ष का धर्म है कि जनता के सवालों के लिए लड़ें और कांग्रेस इसके लिए प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें – कोरोना का तांडव : श्मशान घाट फुल, लकड़ी हुई खत्म, लोग परेशान, प्रशासन लाचार

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की भयावह स्थिति पर गंभीर चर्चा की गई. बैठक में प्रदेश के सभी मंडलों के प्रभारी, विधायक और पूर्व सांसद मौजूद रहें.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें