लखनऊ. यूपी की योगी सरकार ने 8वीं तक सभी सरकारी स्कूलों के लिए सर्दियों की छुट्टी की घोषणा कर दी है. बता दें राज्य में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक प्राइमरी, अपर प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल में सर्दी की छुटि्टयां रहेंगी. स्कूल अब 15 जनवरी 2022 के बाद खुलेंगे.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते संकट के मद्देनजर, दिल्ली में स्कूल बंद किए जानें का ऐलान किया था. राज्य सरकार ने येलो अलर्ट जारी कर स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है. महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा जारी है और जल्द स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया जा सकता है.
यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसके मद्देनजर शिक्षा परिषद जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट भी जारी कर सकता है. राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जानकारी दे चुके हैं कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए इस साल बोर्ड एग्जाम आने वाले एसेंबली चुनावों के बाद आयोजित होंगे.