लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब प्रदेश के पत्रकार और उनके परिवार को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. पत्रकारों के लिए अलग वैक्सिनेशन सेंटर बनाए जाएंगे. पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी. सुविधा और भीड़ से बचने के लिए मीडिया दफ्तरों में भी टीकाकरण किया जाएगा. पत्रकार और उनके परिजनों को फ्री में वैक्सीन लगेगी.

प्रदेश सरकार के ताजा फैसले के तहत राज्य में अब पत्रकारों और उनके परिवार को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगेगी. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक प्रदेश में पत्रकारों के लिए अलग वैक्सिनेशन सेंटर बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी. साथ ही मीडिया दफ्तरों में भी कोरोना वैक्सीन लगेगी. वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर घातक होने के बाद इससे उबारने के लिए राज्य स्तर पर विशेषज्ञों के सलाहकार पैनल गठित करने का मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया है. यह टीम 9 को समय समय परामर्श देगी.

इसे भी पढ़ें – हास्पिटल में डॉक्टर को थप्पड़ मारने वाली नर्स हुई सस्पेंड, CMS की सेवाएं समाप्त

टीम-9 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड का वर्तमान स्ट्रेन लगातार रूप बदल रहा है. यह पहली लहर की तुलना में 30 से 50 गुना अधिक संक्रामक है. कुछ केस में देखा गया है कि कोविड के ट्रू नैट, एंटीजन या आरटीपीसीआर टेस्ट में भी इसकी पुष्टि नहीं हो रही है, जबकि सीटी स्कैन में पता लग रहा कि उसके लंग्स कोविड से प्रभावित हैं. लक्षणविहीन लोगों में भी ऐसी समस्या देखी गई है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack