आजमगढ़. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को आजमगढ़ पहुंचीं. पुलिस लाइन में अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया. आनंदीबेन पटेल ने कलेक्ट्रेट भवन में लगी ब्लैक पॉटरी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. राज्यपाल जिला कारागार में बंदियों से मुलाकात करेंगी. इसके बाद कोटवा के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी.

राज्यपाल प्रदर्शनी के सभी स्टॉल पर गईं. जहां उन्होंने स्टॉल पर जानकारी ली. उन्होंने ब्लैक पॉटरी को देखकर प्रशंसा की. राज्यपाल का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर करीब 03:50 बजे उतरा. यहां प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह 03:54 पर कलेक्टर भवन में लगी प्रदर्शनी को देखने पहुंची. इस दौरान वह समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी व ब्लैक पॉटरी के उत्पादों ओडीओपी का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें – बैंक से लिया था लोन, फसल हो गई बर्बाद, कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

Read more – Rising Dengue Deaths; Government Constitutes A Team Of Experts