लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोविड 19 के रोकथाम के लिए राजभवन में रविवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. राज्यपाल ने बैठक की अध्यक्षता की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

दोनों उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केपी मौर्य, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना और स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह भी बैठक में शामिल हुए. सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, एसपी, बीएसपी, अपना दल(सोनेलाल) और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के नेताओं को बुलाया गया था.

कोविड के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े मंत्री शामिल है.

देखिए लाइव – 

https://www.youtube.com/watch?v=QzixDMVbBbA

इसे भी पढ़ें – प्रदेश में कोरोना के 15,353 नए मामले, अब बढ़ा ग्राफ, एक्टिव केस 71,241

सावधानी ही तोड़ेगी संक्रमण की चेन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि जनता से संवाद स्थापित करें. मास्क ग्लब्स के बिना लोग बाहर न निकलें. इस सावधानी से काफी संख्या में संक्रमण की चेन को रोक सकते हैं. भीड़भाड़ वाले स्थान की जगह, दुकानदारों रेहड़ी वालों को खुले स्थान में दुकान लगाने की व्यवस्था की जा रही है. पंचायत चुनाव के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी की गई हैं. प्रत्याशी 5 से ज्यादा संख्या में चुनाव प्रचार न करें. अब जनसभा के लिए 200 लोगो की अनुमति को 100 कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – Corona Update: Active Count Breaches 10 Lakh Mark; Weekend Lockdown in Maharashtra Announced