ग्रेटर नोएडा. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार 3 युवकों को ठोकर मार दी. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं 1 गंभीर रूप से घायल है. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस अज्ञात ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- जेल जाएंगे अनिरुद्धाचार्य? कथावाचक पर भड़कीं महिला आयोग की अध्यक्ष, माफी और कार्रवाई को लेकर बबीता चौहान ने कही ये बात…
बता दें कि घटना बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर एयर फोर्स स्टेशन के पास घटी है. जहां स्कूटी सवार 3 युवकों को ट्रक ने पीछे से जोरदार ठोकर मारी. हादसा इतना भयानक था कि ठोकर लगने के बाद स्कूटी सवार युवक कुछ दूर तक घसीटते चले गए. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं हादसा होता देख लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों ने तत्काल घायलों को बीच सड़क से उठाकर किनारे किया और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- भगवान के दर पर मौत का तांडवः मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की गई जान, जानिए पल भर में कैसे बिछ गई लाशें…
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. दोनों मृतकों की पहचान अनस (18) और फैजान (19) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक