ग्रेटर नोए़डा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने GST Reform के माध्यम से एक बहुत ही महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी कदम उठाया है. इसके लिए हम सभी उत्तरप्रदेशवासी उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा, अब वो वक्त आ गया है, जब युवाओं को जॉब क्रिएटर बनना होगा. इस ट्रेड शो में एक मंच पर व्यापारी और खरीददार मौजूद हैं. जो निवेश आ रहा है, उससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. प्रधानमंत्री ने जिस तरह से जीएसटी रिफॉर्म किया है, उससे देश के बाजारों में रौनक लौट आई है.
इसे भी पढ़ें- ‘ऐसे ही रखैलों के कारण…’ BSA की पिटाई मामले में हेडमास्टर की पत्नी का गंभीर आरोप, महिला शिक्षिका और पूरे विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान
इतना नहीं सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में आई औद्योगिक क्रांति, परंपरागत उद्यम को फिर से दिया गया जीवनदान, उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक विविधता को UP International Trade Show प्रतिबिंबित कर रहा है. आज उत्तर प्रदेश 77 GI उत्पादों के साथ देश का शीर्ष GI कैपिटल बना है.
इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर खुली राजपरिवार की कलई : बेटे के पोस्ट पर भानवी सिंह का जवाब, कहा- भरोसा नहीं हो रहा है कि मेरा कोई बेटा “कपूत” भी हो सकता है
आगे सीएम योगी ने कहा, इस वर्ष हम लोग 75 नए उत्पादों को GI टैग प्राप्त करने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं. आत्मनिर्भर और विकसित भारत’ के लिए इंडस्ट्री, एकेडमिक इंस्टीट्यूशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर सहित समाज के सभी अंगों को समेकित रूप से मिलकर कार्य करना होगा. UP International Trade Show उसके लिए एक बेहतरीन मंच बनकर उभरा है.
इसे भी पढ़ें- ‘भारत को किसी पर निर्भर रहना अब मंजूर नहीं…’ पीएम मोदी ने किया ट्रेड शो-2025 का शुभारंभ, बोले- हम चिप से शिप तक भारत में ही बनाएंगे
पहली बार होगा AI मॉडल का लाइव डेमो
ये ट्रेड शो 25 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा. रूस पार्टनर देश के रूप में हिस्सा ले रहा है. अनुमान है कि इस बार ट्रेड शो में 5 हजार करोड़ का व्यापार होगा. शो में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का लाइव डेमो होगा. यूपी के 40 जिलों के उत्पाद ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किए जा रहे हैं. यहां 2400 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें