ग्रेटर नोएडा. डॉक्टरों की लापरवाही का बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में आधा मीटर का एक कपड़ा छोड़ दिया था. वहीं जब महिला के पेट में दर्द हुआ औऱ जांच कराई तो इस बात की जानकारी हुई. अब पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत की है.

इसे भी पढ़ें- जमाई के साथ नई जिंदगी की शुरुआतः सास के साथ दामाद ने रचाई शादी, गांव और घरवालों ने अपनाने से इंकार किया तो…

बता दें कि पूरा मामला एक महिला को डिलीवरी के लिए 2023 में बेकसन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन किया था. कुछ दिनों बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद महिला के पेट में दर्द होने लगा. जिसके बाद परिजनों ने दर्द की शिकायत डॉक्टरों से की तो दवा देकर घर भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ये सब क्या देखना पड़ रहा है… प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, फिर पति ने जो किया जानकर रह जाएंगे हैरान

वहीं जब दवा खाने के बाद भी दर्द की शिकायत बनी रही तो परिजन महिला को लेकर दूसरे अस्पताल में गए. जहां महिला का चेकअप किया गया तो पेट में कपड़ा होने की जानकारी मिली. जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी कर आधा मीटर का कपड़ा पेट से निकाला. डॉक्टरों ने जानकारी दी कि पहले हुए ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर कपड़ा भूल गए थे. घटना से नाराज परिजनों ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सीएमओ ने जांच कर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.