ग्रेटर नोएडा. हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी काम पर चला गया. काम से लौटने के बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पति को हत्या के शक में हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान उसने पुलिस को चौंका देने वाली बात बताई.

इसे भी पढ़ें- ’20 रुपये में टल्ली हो जाओगे’! राजधानी में शाम होते ही सजती है अवैध शराब की मंडी, शासन-प्रशासन बेसुध, कब तक चलेगा ‘जहर’ परोसने का काला कारोबार?

बता दें कि पूरी घटना नॉलेज पार्क थाना इलाके के बादौली गांव की है. जहां चुन्नीलाल नाम का शख्स अपनी बीवी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह सुबह उठकर काम पर चला गया. जब वह काम करके लौटा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी और फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

इसे भी पढ़ें- भगवान ऐसी मौत किसी को न दे! 2 ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, जिंदा जलकर दो ड्राइवर की मौत, VIDEO वायरल

उसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को खोजा और उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान उसने पुलिस को बताया कि बीवी एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध में थी. उसको कई बार समझाया भी, लेकिन उसने बात नहीं मानी. जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.