ग्रेटर नोएडा. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बेटियों का एक्सीडेंट हुआ है. हादसे में उनकी बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हो गया है. 2 बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं. जिनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बता दें कि पूरी घटना दनकौर के पास घटी है. जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी की मौत हो गई. वहीं घटना में दो छोटी बेटियों, डॉ. श्यामा त्रिपाठी व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हैं.
इसे भी पढ़ें- ….का दूध पिया है कभी? बीमार सिपाही से अश्लील SHO ने पूछी थी ये बात, अब SSP का चला हंटर, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे दंग
घटना के बाद तत्काल इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, तीनों बहनें सिंगापुर जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.