ग्रेटर नोएडा. ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक रिटायर्ड कर्नल के बेटे को अय्याशी का चस्का ऐसा चढ़ा कि बड़े घर की डेढ़ दर्जन युवतियों-महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फांस लिया. उसके बाद सभी को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंंध भी बनाया. इतना ही नहीं सभी से महंगे तोहफे और पैसे लिए. लेकिन उसकी पोल तब खुली जब 2 युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया तो चौकाने वाले खुलासे हुए. जिसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई.
इसे भी पढ़ें- ‘लाल’ बना बाप का काल: पिता ने नाबालिग बेटे को डांटा तो सीने में घोप दिया चाकू, तोड़ दिया दम, जानिए औलाद क्यों बना हैवान…
बता दें कि जिस ठग की बात हो रही है वो कोई आम ठग न नहीं है. ये ठग IIM बैंगलोर से एमबीए डिग्री होल्डर है. जिसने ठगी से पहले लाखों के पैकेज वाली जॉब भी की. लेकिन अय्याशी करने की चाह में उसने जीवन साथी डॉटकॉम पर अपनी फर्जी आईडी बना ली. जहां वह खुद को विप्रो कंपनी का एचआर बताता था और कई लड़कियों-महिलाओं का नंबर ले लेता था. उसके बाद वह उनसे मीठी-मीठी बातें करके फंसा लेता था. उसके बाद शादी का झांसा देकर संबंध भी बनाता था. साथ ही मोबाइल, पैसे और महंगे गिफ्ट लेता था.
इसे भी पढ़ें- ‘ओ भाई! इतनी क्यों पी ली है’… शराब के नशे में नाले में कूद गया शख्स, फिर सांप को पकड़कर खेलने लगा, VIDEO वायरल
वहीं महिलाओं-युवतियों को यकीन दिलाने के लिए वह अपनी फर्जी स्लिप भेजा करता था. महिलाओं को यकीन दिलाने के लिए उनके परिवार से मिलने का भी प्रयास करता रहता था, ताकि उन्हें शक ना हो. इतना ही अपने पिता के आवाज में भी बातकर भरोसा दिलाता था.
इसे भी पढ़ें- अश्लील है ये गुरू जी! ‘सर पढ़ाते वक्त सीने में लगाते हैं हाथ’, छात्राओं ने शिक्षक पर लगाए आरोप, जानिए पूरा मामला…
शातिर इतना होशियार था कि वह केवल 35 या उससे ऊपर की युवतियो-महिलाओं को फंसाता था. जिनसे फोन पर बात करके अपनी बातों के जाल में फंसाता था और उनसे लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम देता था. महिलाएं-युवतियां इज्जत जाने के डर से शिकायत नहीं करती थी. लेकिन 2 युवतियों ने अलग-अलग थाने में शातिर के खिलाफ शिकायत की. उसके बाद पुलिस जांच में जुटी और अय्याश ठग को धर दबोचा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक