ग्रेटर नोएडा. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. गनीमत रही कि पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को शीसा तोड़कर बाहर निकाल लिया गया. देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- बयान वापस लेकर हिंदुओं से माफी मांगें… अखिलेश यादव के बयान पर केशव मौर्य का पलटवार, हिंदू आस्था का अपमान करने का लगाया आरोप
बता दें कि घटना जारचा कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर सैंथली मोड पुलिस चौकी के पास की है. जहां एक परिवार धनतेरस पर सेकेंडहैंड कार खरीदकर गंगा स्नान करने के लिए निकला था. इसी दौरान कार की बोनट में अचानक से चिंगारी निकली. चिंगारी देखते ही कार चालक ने कार रोक दी. कार रोकते ही आग की लपटे उठने लगी. आग लगते ही चीख-पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें- उन्होंने गोली चलवाई थी, हम दीप जला रहे… दीपोत्सव पर CM योगी का बड़ा बयान, विपक्ष को घेरते हुए कह दी बड़ी बात
वहीं कार में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कार के शीशे तोड़कर लोगों की मदद से कार सवार तीन लोगों को बाहर निकाल लिया. देखते ही देखते कार धू-धूकर जल उठी. जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड गाड़ी को तुरंत बुलाया और आग को बुझाया गया. हालांकि, जब तक आग बुझाई गई कार जलकर खाक हो चुकी थी. पुलिस आग लगने के पीछे की वजह पता लगाने में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें