ग्रेटर नोएडा. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंद दिया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे में तीनों युवक की मौक हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘टूट जाई राजा जी पलंग सागवान के…’, विदाई पार्टी में JE ने बार-बालाओं के साथ जमकर लगाए ठुमके, अश्लीलता का VIDEO वायरल

बता दें कि घटना दादरी कोतवाली क्षेत्र के हायर कंपनी के पास उस वक्त घटी, जब तीन दोस्त बाइक पर सवार होकर किसी काम से दादरी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान डंपर ने तीनों को ठोकर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टर ने जांच कर तीनों को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- साहब मेरा पति… SSP कार्यालय पहुंचकर महिला ने लगाई न्याय की गुहार, बरेली विवाद को लेकर जो कहा…

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस ने ठोकर मारने वाले डंपर को जब्त कर लिया. फरार चालक की तलाश की जा रही है. घटना में मृतकों की पहचान मोंटू (19), श्वेत (19) और रोहित (20) के रूप में हुई है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.