ग्रेटर नोएडा. हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें- तुम मेरे साथ संबंध नहीं बनाओगी तो… बहनोई ने VIDEO बनाकर 8 महीने तक महिला को किया ब्लैकमेल, किया रेप, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात
बता दें कि पूरा मामला सैथली गांव का है. जहां 2 पक्षों के बीच नाली से पानी निकालने को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद देखते-देखते बढ़ गया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. घटना में 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हुए. घायलों को लोगों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- दीवाली पर मौत का तांडवः अज्ञात वाहन ने 3 बाइक सवार युवकों को मारी ठोकर, तीनों की उखड़ी सांसें, मंजर देख लोगों की सिहर उठी रूह
घटना के बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की लाश को पीएम के लिए भेज दिया. मरने वालों की पहचान दिपांशु भाटी (21) और अजयपाल भाटी (55) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें गठित की है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

