बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दुल्हन ने अपनी सुहागरात पर पति को शारीरिक रूप से अक्षम बताकर बखेड़ा खड़ा कर दिया. दुल्हन नाराज होकर अपने मायके लौट गई और पूरी घटना अपने परिवार वालों को बताई. इसके बाद मायके वालों ने निकाह कराने वाले बिचौलिए को बंधक बनाकर पीटने लगे.
बिचौलिए के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बिचौलिए को किसी तरह छुड़ाया और उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया. इस मामले में ग्रामीणों के बीच समझौते के लिए पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन वह भी बेनतीजा रही. पीड़ित बिचौलिए ने दुल्हन पक्ष के चार लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें – UP में बेटियों की सुरक्षा के दावे झूठे हैं! दरिंदे ने पहले 14 साल की लड़की को किया किडनैपिंग, फिर 8 दिन तक करता रहा रेप, फिर…
पूरा मामला बरेली के एक गांव का है, जहां एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसने बिथरी चैनपुर के निवासी बिचौलिए के कहने पर एक गांव में अपने बेटे का निकाह तय कराया था. 28 सितंबर को फतेहगंज पश्चिमी के एक बरातघर में यह निकाह हुआ था. निकाह के बाद दुल्हन खुशी-खुशी अपने ससुराल गई, लेकिन सुहागरात पर उसे पता चला कि उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है. यह जानकर दुल्हन के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने तुरंत अपने पिता को कॉल किया और अपने पति के साथ रहने से मना कर दिया. अगले दिन उसके पिता उसे ससुराल से लेकर आए.
बिचौलिए ने आरोप लगाया है कि लड़की के परिवार ने उसे घर में बंद करके पीटा और उसके पास रखे रुपए, सोने की अंगूठी और मोबाइल भी छीन लिए. सीबीगंज पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है. यह मामला अब सुर्खियों में बना हुआ है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक