वाराणसी. कैंट रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने करीब 5 किलो सोने से बने आभूषण को बरामद किया है. टीम ने शख्स को भी हिरासत में ले लिया है. जो आभूषण को गुजरात से लेकर पटना जा रहा था. स्टेशन में चेकिंग के दौरान युवक को पकड़ा गया है. तलाशी के दौरान बैग से अलग-अलग पॉलिथीन में बंद सोने के गहने टीम को मिले.
बरामद किए गए गहनों की कीमत 4 करोड़ 8 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वो इन गहनों को राजकोट से लेकर पटना में अलग-अलग दुकानदारों को देने जा रहा था. हिरासत में लिए गए युवक के पास से सोने से संबंधित दो अलग-अलग बिल भी मिले हैं.
इसे भी पढ़ें : कैफे में चल रहा था गंदा काम, आपत्तिजनक हालत में मिले 40 युवक-युवती, इनमें ज्यादातर छात्राएं, सोफे और डस्टबिन में मिला ये सामान
सोने को लेकर आयकर विभाग की टीम के साथ-साथ स्थानीय जीआरपी भी शख्स से पूछताछ कर रही है. बता दें कि वाराणसी जंक्शन सोना और हवाला के पैसे की तस्करी का एक केंद्र बन चुका है. आए दिन वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हवाला के पैसे और सोने की बरामद की होती रहती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक