झांसी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्राफा बाजार में जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने सोने-चांदी की सबसे बड़ी फर्म ‘जेवर कोठी’ और एक अन्य फर्म, जिनके संचालक रजत अग्रवाल और यश अग्रवाल पुत्र राजू कमरया हैं, पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक, 2024-25 में करीब 335 करोड़ के टर्नओवर के बावजूद फर्म ने सिर्फ 9,500 नगद टैक्स जमा किया था। जिसके बाद ये फर्में जीएसटी विभाग के रडार पर आई।
8 घंटे से अधिक समय से जीएसटी की छानबीन जारी
बताया जा रहा है कि लगभग 8 घंटे से अधिक समय से जीएसटी की छानबीन जारी है। प्रारंभिक जांच में फर्म के स्टॉक में करीब 13.5 करोड़ की कमी पाई गई है। वहीं, फर्म संचालकों ने ₹40 लाख की पेनल्टी जीएसटी विभाग को जमा कर दी है, जो करीब 3% टैक्स अनुपात के अनुसार है।
READ MORE: दिल्ली ब्लास्ट में दो और डॉक्टरों की मिलीभगत आई सामने, यूपी से डॉ परवेज तो पुलवामा से सज्जाद अहमद गिरफ्तार
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, कुल टैक्स चोरी की सटीक राशि जांच के बाद स्पष्ट होगी। उप आयुक्त जीएसटी ने कहा कि जांच जारी है, सभी दस्तावेजों और खातों की गहन पड़ताल की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

