उन्नाव. मंत्री ब्रजेश पाठक लाख दावे करते हैं कि यूपी का स्वास्थ्य विभाग लोगों को बहुत बढ़िया सेवा दे रहा है. लेकिन मंत्री जी शायद आप जमीनी हकीकत भांपना भूल गए, अगर ऐसा आपने किया होता तो शायद आपके नाक के नीचे आपका सिस्टम दावों पर पलीता न लगा रहा होता. हवा-हवाई दावों को छोड़कर मंत्री जी को थोड़ा ग्राउंड रिपोर्ट का भी जायजा लेने की जरूरत है. साथ ही सिस्टम को टाइट करने की सख्त जरूरत है. ऐसा इसीलिए, क्योंकि उन्नाव जिला अस्पताल में इलाज देने की जगह एक महिला की पिटाई की गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- जिस थाली में खाया, उसी में छेद! 20 साल से काम कर रहे कर्मचारी ने कर दिया कांड, दोस्त के साथ मिलकर मालिक को ऐसे लगाया करोड़ों का चूना…

बता दें कि जिला अस्पताल उन्नाव से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. अस्पताल में पहुंची एक महिला के साथ वहां तैनात गार्डों ने मारपीट की है. जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकार्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक गार्ड महिला को मुक्का मार रहा है. वहीं कुछ गार्ड महिला के साथ धक्का-मुक्की करते भी दिखे.

इसे भी पढ़ें- ‘बहुत बचा ली लड़कियां, अब…’, प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर लड़के ने लगाया मौत को गले, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

वहीं महिला के साथ मौजूद दूसरी महिला गार्डों से बचाने की कोशिश करती नजर आई और रहम की भीख मांगते दिखी. लेकिन उसके बाद भी गार्ड ने महिला को पीटा. मामला सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि यहां हमेशा गार्ड मरीजों और उनके परिजनों के साथ ऐसी हरकत करते दिख जाते हैं. लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों ने अस्पताल के गार्डों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.