लखनऊ। राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में फिर धमाका हुआ है। विस्फोटक को पुलिस ने गड्ढा खोदकर डंप किया था। सही से डंप न करने वजह से फिर से धमाका हुआ। धमाके की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। साथ ही जल जीवन मिशन की पानी की टंकी में दरार आ गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

पहले भी हुआ था विस्फोट

बता दें कि गुडंबा के बेहटा गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। जहां जोरदार विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना भयानक था कि इलाका गूंज उठा। धमाके की आवाज सुनते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। पहले धमाके में 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

READ MORE: 1 करोड़ के लोन के लिए 2 लाख की रिश्वत: CBI ने महिला बैंक मैनेजर को रंगे हाथ पकड़ा, 4 लाख की थी डिमांड

पुलिस ने बेहटा गांव में सोमवार और मंगलवार को छापेमारी और सर्च अभियान चलाया। इस दौरान अर्धनिर्मित मकान, खेत, खाली प्लॉट के साथ नालों में 2000 किलो से अधिक विस्फोटक बरामद किए गए हैं। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश श्रीवास्तव की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।