हमीरपुर. एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादी में दूल्हा-दुल्हन को नीला ड्रम गिफ्ट में दिया गया. जिसे देखकर बाराती और घराती दंग रह गए. ड्रम को देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. जिसका लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. अब शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- हे भगवान क्या जमाना आ गया ! चार बच्चों की मां बेटी के ससुर की हुई दीवानी, फिर समधी के हो गई रफूचक्कर
बता दें कि पूरा मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के मंगरौल गांव का है. जहां शैलेन्द्र राजपूत का रिश्ता रिहुंटा गांव की सीमा के साथ तय हुआ था. दोनों की शादी होने के बाद शैलेंद्र के कुछ दोस्त स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देने पहुंचे. दूल्हे को दोस्तों ने नीले रंग का ड्रम गिफ्ट किया. जिसे देख लोग दंग रह गए. नजारा देख कुछ लोग अचंभित रह गए और वहीं कुछ मुस्कुराते नजर आए. इस अनोखे गिफ्ट की वजह से लोगों के जहन में सौरभ हत्याकांड फिर ताजा हो गई.
इसे भी पढ़ें- बारात जाते समय दूल्हे ने किया कुछ ऐसा, मातम में बदली शादी की खुशियां, दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं बाराती और घराती पक्ष में से किसी व्यक्ति ने ड्रम गिफ्ट करने का वीडियो रिकार्ड कर लिया. वीडियो में दूल्हा चौंकता दिखा और दुल्हन हंसती नजर आई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में वीडियो को लेकर एक से एक प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें