हमीरपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां 2 ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों ट्रक के चालक जिंदा जल गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ’20 रुपये में टल्ली हो जाओगे’! राजधानी में शाम होते ही सजती है अवैध शराब की मंडी, शासन-प्रशासन बेसुध, कब तक चलेगा ‘जहर’ परोसने का काला कारोबार?

बता दें कि घटना सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मंडी के पास नेशनल हाईवे-34 पर घटी है. जहां दो ट्रक की टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक का डीजल टैंक डीजल टैंक फट गया और दोनों ट्रकों में आग लग गई. हादसे में ट्रक चालक वाहन से बाहर नहीं निकल पाए, जिससे दोनों की जलकर मौत हो गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश यादव को चुनौती देता हूं…,’ BJP MLA ने सपा सुप्रीमो को चैलेंज देते हुए ठोंका बड़ा दावा, जानिए ठाकुर रामवीर सिंह ने क्या कहा?

घटना के बाद हाइवे पर दोनों ओर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए. पुलिस ने ट्रक में फसकर जिंदा जले ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.