हमीरपुर. यूपी के कई इलाके बाढ़ की वजह से डूब चुके हैं. जिसकी वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. बाढ़ की समस्या से जूझ रहे लोगों का गुस्सा देखने को मिला है. सपा नेता अजेंद्र सिंह राजपूत हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. बाढ़ के दौरान सपा सांसद अपने क्षेत्र से गायब रहे. सांसद ने क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की समस्य़ा जानने की जहमत नहीं उठाई. ऐसे में क्षेत्रवासियों ने एक पोस्ट के जरिए सांसद को लापता बताते हुए खोजकर लाने वाले व्यक्ति को 150 रुपए इनाम देने का ऐलान किया है. अब पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘देवता’ बना दानवः आखिरी सांस तक चाकू-ब्लेड से हमला करता रहा पति, पत्नी को दी रूह कंपा देने वाली मौत, फिर पुलिस को मिलाया फोन और…

बता दें कि पोस्ट में लिखा है- लापता सांसद… हमीरपुर में मां यमुना और बेतवा की भीषण बाढ़ से जनता परेशान हैं. अपना घर बार छोड़कर सड़क पर रात गुजारने के लिए मजबूर हैं. वहीं हमीरपुर के जिम्मेदार ज प्रतिनिधि माननीय सांसद जी लापता हैं. कहीं उनकी कोई खोज खबर नहीं है…. माननीय सांसद जी को खोजकर लाने वाले को पूरे 150 रुपये का ईनाम दिया जाएगा.
निवेदक : समस्त जनता जनार्दन हमीरपुर लोकसभा.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार ‘लंगड़ी’ या सिस्टम! 5 साल से दिव्यांग पेंशन के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहा दिव्यांग, अधिकारी देते हैं बहाना, नेता जी यही है आपका ‘सुशासन’?

दरअसल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में न केंद्रीय जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति और नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद पीड़ित लोगों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं और लोगों से उनकी समस्याओं को जान रहे हैं, लेकिन सपा सासंद ने अब तक लोगों से मुलाकात नहीं की है, जिससे लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. यही वजह है कि सोशल मीडिया में सपा सांसद को लापता बताया है.