हमीरपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां 2 ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- नशे में हैं बिजली निगम के जिम्मेदार! 1 साल पहले बने मकान का 799 करोड़ रुपये थमाया बिल, अब अधिकारी कह रहे ये बात…

बता दें कि घटना भरुआ सुमेरपुर कस्बे के गल्ला मंडी के सामने घटी है. जहां 2 ट्रक की भिड़ंत हुई है. हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना में दोनों ट्रक के चालक-परिचालक घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा मंत्री को बेसिक शिक्षा की जरूरत! ‘समिति’ पढ़ने में मंत्री संदीप सिंह के छूटे पसीने, जब मिनिस्टर का ये हाल है तो बच्चों का क्या होगा?

वहीं इलाज के दौरान चालक और परिचालक की मौत हो गई. दूसरे ट्रक के चालक का इलाज जारी है. हादसे के बाद हाइवे पर आवागमन ठप पड़ गया है. पुलिस वाहनों को हटाने में जुट गई है. जल्द ही रास्ते को क्लियर कर फिर से आवागमन शुरू करवाया जाएगा.