हमीरपुर. जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां पति-पत्नी ने एक ही फंदे में फांसी लगाकर जान दे दी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मौत बनकर दौड़ी BUS: श्रद्धालुओं से भरी बस 15 फीट गहरे गड्ढे में समाई, मदद की गुहार से गूंजा इलाका, इस हाल में मिले लोग…

बता दें कि पूरा मामला मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहूनी गांव का है. जहां एक दंपति ने अपने ही घर में कमरे की छत की कुंडी से एक ही साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी है. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. वहीं घटना की जानकारी तब लगी जब पड़ोस में रहने वाला बच्चा खेलते-खेलते छुन्ना के घर पहुंचा. जहां उसने छुन्ना और उसकी बीवी की लाश फांसी में लटकते नजर आई. जिसके बाद बच्चा चिल्लाते हुए घर से बाहर आया.

इसे भी पढ़ें- खेल-खेल में मौत के मुंह में समाया मासूमः आवरा कुत्तों ने 10 साल के बच्चे पर किया हमला, नोंच-नोंचकर ले ली जान

वहीं बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग घर के अंदर गए तो वहां देखा कि पति-पत्नी की लाश फंदे में लटकी हुई थी. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में मौत की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है. जांच के बाद ही घटना की असल वजह का पता चल पाएगा.