हमीरपुर. जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 महिलाओं के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई. दोनों एक-दूसरे का बाल पकड़कर लड़ती दिखी. लड़ाई की वजह अवैध संबंध था. दोनों को लड़ता देख लोगों ने बीच-बचाव किया. अब पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- ठीक से चुनाव नहीं लड़ने वाले बयान पर मायावती का पलटवार , बोली- राहुल अपने गिरेबान में झांक कर देखें, उम्मीदवारों की जमानत भी नहीं बचा पाए

बता दें कि पूरा मामला राठ कोतवाली के बाहर का है. जहां सिपाही की पत्नी ने दूसरी पत्नी पर अपने पति के अवैध संबंध होने के आऱोप लगाते हुए भिड़ गई. इस दौरान दोनों महिलाओं के परिवार आपस में ही भिड़ गए. दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे का बाल खींचकर पिटाई की. स्थिति ऐसी बन गई कि दोनों ही परिवार ने कोतवाली गेट पर जमकर हाथापाई की. हालांकि, लोगों ने बीच-बचाव करते हुए अलग-अलग करवाया.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट : कार ने ट्रक को मारी टक्कर, महिला का सिर धड़ से अलग, 4 लोगों की मौत

वहीं मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों महिलाओं और परिजनों को पकड़ लिया और फिर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की. अब पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, सिपाही जनपद के मझगवा थाने में तैनात है.

देखें वीडियो-