हापुड़. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार डिवाडर पार करते हुए रेलिंग से जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि कार सवार 2 दोस्तों की मौत हो गई है. वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- दहला देगी मौत की सच्ची कहानी! बैंक के उधार ने कई घरों को किया बर्बाद, जानिए कर्ज तले कैसे कुर्बान हो गई कई जिंदगियां…

बता दें कि घटना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नेशनल हाईवे 9 पर उस वक्त घटी, जब 5 दोस्त कार से नैनीताल घूमकर दिल्ली वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कार कुचेसर रोड चौपले के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरे छोर पर लगी रेलिंग से जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना में मौके पर ही 2 दोस्तों की मौत हो गई. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- ‘ऐसी सजा दी जाएगी, जो…’, छांगुर बाबा को लेकर CM योगी का बड़ा बयान, जानिए मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन गंभीर घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है. वहीं हादसे में मरने वालों की पहचान फैज (20) और शुएब (27) के रूप में हुई है. दोनों की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच की जा रही है.