हापुड़. NH-9 स्थित राजा जी होटल के अंदर मौत दौड़ती नजर आई. जहां तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए पहुंचा था. घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हादसा इतना भयानक है कि वीडियो देखकर हर किसी की रूह कांप जाएगी.

इसे भी पढ़ें- बिकाऊ का है ‘बाबा’ का सिस्टम! 6 समोसे में बिक गया रेप मामले का जांच अफसर, पीड़िता को ही ठहराया दोषी, यही है जीरो टॉलरेंस नीति की सच्चाई?

बता दें कि पूरा मामला थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का है. NH-9 स्थित राजा जी होटल में एक कार घुस गई. जहां कई लोग मौजूद थे. कार सीधे 4 लोगों को रौंदते हुए दीवार से जा टकराई. गर्लफ्रेंड को जन्मदिन में विश करने के लिए पहुंचे अजीत की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद होटल में हड़कंप मच गया. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- योगी जी आपको पता है कि नहीं..! आपके ही विभाग में चल रहा बड़ा खेला, दलित-पिछड़े अधिकारियों का मारा जा रहा हक, ऐसे ही होगा सबका साथ, सबका विकास?

वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. वीडियो में कार होटल की सीढ़ियों से होते ही फव्वारे के पास दीवार में टकराते हुए दिखी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फरार चालक की तलाश की जा रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.