हापुड़. जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां मात्र एक हजार रुपए के लिए शादी टूटने की नौबत आ गई. बिचौलिया पैसा न मिलने से इतना गुस्सा हो गया कि बारात को ही लौटा दी. इसके बाद मामले थाने जा पहुंचा. उसके बाद पुलिस ने लड़के पक्ष को पकड़ लिया. हालांकि, बाद में दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया गया.

इसे भी पढ़ें- काले चिट्ठों का ‘चैट’: RDSO में चल रहा था रिश्वखोरी का रैकेट, 20 दिन रेकी और व्हाट्सएप मैसेज से 3 चालबाजों की खुली पोल

बता दें कि पूरा मामला हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पोपाई की है. जहां ग्रेटर नोएडा से बारात आई थी. इस दौरान सभी शादी समारोह में व्यस्त थे. तभी अचानक से शादी कराने वाला बिचौलिया भड़क उठा, क्योंकि उसको 1 हजार रुपए नहीं दिए गए थे. इस बात को लेकर बिचौलिया इतना भड़क गया कि बारात को ही वापस कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ये ‘तालिबानी’ फरमान है! इंटर कॉलेज में तिलक लगाने और कलावा पहनने का विरोध, जानिए ‘टीका’ पर टीचर के टिप्पणी की पूरी कहानी…

वहीं बारात लौटने की बात से दोनों पक्षों के बीच हड़कंप मच गया. उसके बाद मामला थाने जा पहुंचा. जहां पुलिस ने दूल्हे और उसके घर वालों को पकड़ लिया. हालांकि, पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर दोनों पक्षों को समझाया. घंटों बाद दोनों पक्ष राजी हुए तो गढ़मुक्तेश्वर इंस्पेक्टर वधू का कन्यादान किया और बारात से साथ दुल्हन को विदा किया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक